उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर बोले, हर तरफ अतीक की चर्चा, सत्यपाल मलिक ने क्या बोला कोई नहीं जानता - मेरठ की न्यूज हिंदी में

पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 3, 2023, 8:40 PM IST

मेरठःपूर्व मंत्री और मेरठ की किठौर से सपा के विधायक शाहिद मंजूर ने कहा है कि बीजेपी निकाय चुनावों में सभी 17 सीटों पर मेयर का चुनाव जीतने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि सरकार प्रशासन का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती है तभी ऐसा दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर तरफ अतीक अहमद की चर्चा हो रही है लेकिन पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा के शहीद हुए जवानों को लेकर क्या कहा क्यों नहीं चर्चा में है. मीडिया को इसकी भी चर्चा करनी चाहिए.

यह बोले पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर.

पूर्व मंत्री शहीद मंजूर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य हमेशा से किसान और मजदूर की राजनीति रही है. पार्टी का उद्देश्य पहले से ही रोटी, कपड़ा और मकान रहा है. पार्टी का लक्ष्य हमेशा से यही रहा है कि दवा और पढ़ाई सस्ती हो. इसी सिद्धांत पर समाजवादी पार्टी काम कर रही है.


जब उनसे बीजेपी के 17 निगमों में कमल खिलने के दावा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे सरकार में हैं. ऐसा दावा तो प्रशासन को इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है. भला अभी से कोई ऐसा दावा क्यों करेगा.

शाहिद मंजूर ने कहा कि मेरठ में समाजवादी पार्टी मजबूत है. 2022 के विधानसभा परिणामों को देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि सपा और रालोद मजबूत हैं और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर किसी भी घटना के होने के बाद अगर तार जोड़े जाते हैं तो सोचना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि नौ साल से देश में मोदी की सरकार है. यूपी में 7वां साल योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार का है. इतने लंबे समय अंतराल के बाद अगर कोई माफिया बचे हैं और किसी भी माफिया के तार कहीं जुड़े हैं या माफिया अभी भी काम कर रहे हैं तो इसमें आखिर किसकी कमी है. सरकार को सोचना चाहिए कि उनकी कहां कमी है, जिस पार्टी की जो पॉलिसी है ध्रुवीकरण की वो तो उसी पर काम करेंगे.


पूर्व मंत्री और विधायक ने कहा कि पुलवामा की बड़ी घटना पर पूर्व राज्यपाल ने खुलासा किया है. कहीं मीडिया उसको दिखला भी रही है कि सत्यपाल मलिक ने क्या आरोप लगाए हैं. वे कहते हैं कि सत्यपाल मलिक की कहीं कोई बात सामने मीडिया में नहीं है. जहां देखो चर्चा अतीक की है. उसकी भी तो चर्चा मीडिया को करनी चाहिए कि आखिर क्या कह रहे हैं सत्यपाल मलिक. आखिर क्यों हमारे जवान शहीद हुए.


ये भी पढ़ेंः संतकबीरनगर में सीएम योगी बोले, यूपी में बंद हो गई हफ्ता वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details