मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में तेंदुआ देखें जाने से दहशत बरकरार है. वहीं गत रविवार शाम 5:00 बजे सरसों के खेत में तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तेंदुए की सूचना थाना किठौर पुलिस को दी गई. सूचना पर किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और जंगल में कांबिंग की. पुलिस की काम्बिंग के साथ ही वन विभाग की टीम पहरेदारी कर रही है.
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के कर्मचारी किए तैनात. ग्रामीणों में दहशत का माहौल
आपको बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार को तेंदुआ देखने के पश्चात वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच जांच पड़ताल की थी. जहां उसके पंजों के निशान को लेकर इस बात की प्रबल संभावना जाहिर की थी कि यह निशान तेंदुए के हो सकते हैं. वहीं गांव के नजदीक बार-बार तेंदुआ देखे जाने से किसानों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है.
बौनी साबित हुईं वन विभाग की तैयारी
फतेहपुर नारायण के जंगल में तेंदुए ने वन विभाग के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए सोमवार को पिंजरा लगाया था, लेकिन मंगलवार सुबह पिंजरा बंद मिला. पिंजरा बंद होने के बारे में जब वन विभाग से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिंजरा आम के बाग में एक पेड़ के नीचे लगाया गया था. तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर पिंजरे के ऊपर कूद गया जिसकी वजह से पिंजरा बंद हो गया.
तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए दो पिंजड़े. एक किलोमीटर दूर से किया ऑपरेशन तेंदुआ
वहीं लोगों का कहना है सुबह सवेरे पिंजरे के बाहर दो तेंदुआ को बाहर बैठे देखा गया. जिसके बाद सुबह सवेरे वह नजदीकी ईंख के खेत में घुस गया. वहीं वाइल्ड लाइफ टीम और ग्रामीणों ने ईंख के बीच में पेड़ हिलता देखा. जिसके बाद वन विभाग के एक कर्मचारी ने दूसरे पेड़ पर चढ़कर दो तेंदुओं के होने की पुष्टि की लेकिन अधिकारियों ने लगभग एक किलोमीटर दूरी पर ऑपेरशन तेंदुआ शुरू किया है.
तेंदुआ पकड़ने के मूड में नहीं वन विभागः ग्रामीण
उधर, वन विभाग की टीम ने पिंजरे को हटाकर दूसरी जगह लगाया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ सारी रात शिकार की तलाश में गांव के नजदीक ही पिंजरे के पास बैठा रहा. यहां से पिंजरा हटाकर दूसरी जगह लगाना गलत है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है. जब तेंदुआ ईंख में है तो ऑपरेशन अन्य स्थान पर क्यों किया जा रहा है. सुबह नौ बजे डीएफओ राजेश कुमार व वाइल्ड लाइफ केयर की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. वाइल्ड लाइफ केयर के एक्सपर्ट दीपक खुशियान का कहना है कि पंजे के निशानों से मादा तेंदुआ है.
डीएफओ ने किया निरीक्षण
वहीं डीएफओ राजेश कुमार व वाइल्ड लाइफ केयर की टीम नें मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जंगल मे दो पिंजरे लगा दिए गए हैं. तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.