उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियोः ऑक्सीजन सिलेंडर पर टूटे तीमारदार, डॉक्टरों के पैर पकड़ते नजर आए लोग - मेरठ में ऑक्सीजन सिलिंडर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर की गाड़ी मेडिकल कॉलेज पहुंची तो तीमारदार खुद ही ऑक्सीजन सिलिंडर उठा ले गए. वहीं, एक वीडियो में तीमारदार डॉक्टरों के पैर छूते नजर आए.

मेरठ:
मेरठ:

By

Published : Apr 23, 2021, 5:12 PM IST

मेरठ: कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन का बढ़ता संकट लोगों के मन में डर बढ़ा रहा है. ऑक्सीजन की कमी देख संक्रमित मरीजों के परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी है. इसी बीच मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ऑक्सीजन सिलिंडरों पर टूटते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सिलेंडर की गाड़ी रुकी नहीं की एक के बाद एक तीमारदारों ने सारे सिलेंडर खुद उठा लिए. वीडियो में तीमारदारों की सिलेंडर को लेकर आपाधापी साफ देखी जा रही है. वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के तीमारदार डॉक्टरों के पैर छूते नजर आए.

ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट

मेरठ मेडिकल कॉलेज का वीडियो
वायरल वीडियो मेरठ मेडिकल कॉलेज का है. मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है. दो दिन पहले ऑक्सीजन की कमी होने की ऐसी अफवाह फैली की मरीजों के तीमारदार ऑक्सीजन को लेकर परेशान होने लगे. गुरुवार की देर रात मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलिंडरों से भरी गाड़ी पहुंची तो मरीजों के तीमारदार गाड़ी पर टूट पड़े. खुद ही ऑक्सीजन सिलिंडरों को उठाकर कब्जे में ले लिया.

ऑक्सीजन लेवल कम होने घबराए परिजन
आपको बता दें कि मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में गुरुवार देर शाम ऑक्सीजन का लेवल कम हो गया था. इसके बाद मरीजों की सांसें उखड़ने लगी थीं. आनन-फानन में ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया लेकिन इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं वह वाकई दिल दहला देने वाली हैं.

डॉक्टरों के पैर पकड़ते नजर आए लोग
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपनों की जिंदगी बचाने के लिए लोग डॉक्टरों के पैर पकड़ रहे हैं. हालांकि दावा किया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज भर्ती मरीजों को लेकर पूरी प्रशासनिक मशीनरी जुटी हुई है, जिससे किसी तरह से ऑक्सीजन की कमी ना हो.

इसे भी पढ़ेंः 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी

ये बोले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल
मेडिकल प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन कमी होने की अफवाह फैलने से लोग परेशान हो गए थे. इसके चलते मरीजों के तीमारदारों ने ऑक्सीजन की गाड़ी पहुंचने पर खुद सिलेंडर उठाकर अपने मरीजों के पास रख लिए थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर उपलब्ध है किसी को घबराने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोविड मरीजों की सेवा में लगी हुई हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details