उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ से 40 कुंतल मिलावटी मावा बरामद, जांच के लिए भेजे गए सैंपल - meerut food safety department

उत्तर प्रदेश के मेरठ में त्योहारी सीजन के चलते खोया और दूध से बने खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावटखोरी की जा रही है. लिहाजा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने करीब 40 कुंतल मिलावटी मावा पकड़ा है, जिसकी कीमत लगभग दस लाख आंकी गई है.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा 40 कुंतल मावा.

By

Published : Oct 22, 2019, 11:36 PM IST

मेरठ:त्योहारों के इस सीजन में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है. दो दिन से टीम शहर और देहात में अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है. मंगलवार को भी एक सूचना के आधार पर करीब 40 कुंतल मावा पकड़ा गया. इस मावे में मिलावट होने की संभावना के चलते उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा 40 कुंतल मावा.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा 40 कुंतल मावा

  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है.
  • खाद्य ​सुरक्षा की टीम ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हाइवे पर एक गाड़ी को पकड़ा.
  • गाड़ी में करीब 40 कुंतल मावा भरा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
  • टीम ने इस मावे को कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.

प्रथम दृष्टया मावा जांच में मिलावटी लग रहा है, सैंपल लेकर लैब भेजे जा रहे हैं. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इस समय जिले में पांच टीम छापेमारी कर रही हैं. इनमें से दो टीम नगर निगम क्षेत्र में और दो टीम देहात में छापेमारी कर रही हैं.
-अर्चना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details