उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: नंगली साहिब मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को बांटे गए 1100 भोजन के पैकेट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नंगली साहिब मंदिर ट्रस्ट की ओर से गरीबों में 1100 भोजन के पैकेट वितरित किए गए. बता दें कि हर साल 9 अप्रैल को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है. वहीं इस बार कोरोना वायरस की वजह से भंडारा स्थगित कर दिया गया और उसके स्थान पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए.

ट्रस्ट की ओर से बांटे गए 1100 फूड पैकेट
ट्रस्ट की ओर से बांटे गए 1100 फूड पैकेट

By

Published : Apr 10, 2020, 7:24 AM IST

मेरठ: जिले के पौराणिक स्थलों में शुमार नंगली साहिब मन्दिर के श्री सतगुरु नगर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्दों व निर्धन नागरिकों के लिए 1100 फूड पैकेट वितरित किए गए. इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और मेरठ भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी मौजूद रहे. यह फूड पैकेट 15 ग्राम प्रधानों के माध्यम से गरीबों और निर्धन बस्ती में रहने वालों को दिए गए.

ट्रस्ट की ओर से बांटे गए 1100 फूड पैकेट.

श्री सतगुरू नगर ट्रस्ट हर साल वैशाखी वदी दूज के दिन भंडारे का आयोजन करता है. ट्रस्ट का कहना है कि आज से 84 वर्ष पहले 9 अप्रैल सन 1936 को पूज्य गुरुदेव श्री गुरु मन्दिर नंगली साहब में ब्रहमलीन हुए थे. तभी से निरन्तर उनकी पावन स्मृति में यहां विशाल भंडारे का आयोजन होता आ रहा है. इस समय पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है, इसलिए प्रधानमंत्री की ओर से लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन करते हुए इस बार श्री गुरु मन्दिर नंगली साहब ने भंडारे का आयोजन स्थगित कर दिया.

इस भंडारे में देश भर से श्रद्धालु आकर शामिल होते थे. इस बार लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए श्री सतगुरु नगर ट्रस्ट की ओर से हर साल होने वाले भंडारे को स्थगित किया गया. उसके स्थान पर निर्धन व जरूरतमन्दों तक 1100 फूड पैकेट 15 ग्रामों के प्रधानों के माध्यम वितरित कराए गए. फूड पैकेट में आटा, चावल, दाल और अन्य जरूरी सामान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395

ABOUT THE AUTHOR

...view details