मेरठ:जिले मेंत्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग सतर्क नजर आ रहा है. खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों से सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा है. छापेमारी के दौरान 10 क्विंटल नकली मावा बरामद किया गया है.
मेरठ: खाद्य विभाग ने की छापेमारी, 10 क्विंटल नकली मावा बरामद - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में खाद्य विभाग ने दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 10 क्विंटल नकली मावा बरामद किया है.
मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के लाल के बाजार में खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. वहीं ट्रक से उतर रहे मावे को भी खाद्य विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें पाया गया कि तकरीबन 10 क्विंटल मावा नकली है, जो कि सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक बताया जा रहा है. ऐसे में टीम ने ट्रक चालक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि मावा मालिक मौका पाकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:-आखिर मथुरा में क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली