मेरठ: हस्तिनापुर और बिजनौर के नांगल सोती में बुधवार को पांच युवक गंगा में डूब गए. इसमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. पीएसी के गोताखोर और स्थानीय ग्रामीण गंगा में डूबे युवकों की तलाश कर रहे हैं. उधर, जानकारी मिलने पर युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
हस्तिनापुर में हादसा बुधवार दोपहर करीब एक बजे भीमकुंड पुल के नीचे हुआ. डूबने वाले वाजिद (25), फुरकान (20) और शाहरुख (23) बिजनौर के गांव बास्टा के रहने वाले थे. वाजिद दिल्ली में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था. खेतों में काम कर रहे किसानों ने इन्हें गहरे पानी में नहाता देख रोका था, लेकिन ये नहीं माने. जिस जगह ये कूदे, वहां गहराई अधिक थी और पानी का बहाव भी तेज था. बाद में शोर सुनकर पहुंचे किसानों ने वाजिद (25) को सुरक्षित बचा लिया.