उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन में दुकान का शटर गिराकर बेच रहे थे मीट, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार - lockdown in meerut

यूपी के मेरठ में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पांचों अवैध रूप से मीट बेचने का काम कर रहे थे. पांचों लोग थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

मेरठ समाचार.
मोहल्ला सदनपुरी में अवैध मीट का कारोबार.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:18 AM IST

मेरठ: लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से मीट बेचते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों के पास से 20 किलो मीट और कीमा बनाने की मशीन बरामद की गई है.

थाना कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला सदनपुरी में कुछ लोग अवैध रूप से मीट बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहल्ला सदनपुरी की एक दुकान पर छापा मारा. दुकान का शटर बाहर से गिराया हुआ था. पुलिस ने शटर उठाया तो अंदर पांच लोग मीट का कीमा बनाकर उसे बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस ने मीट को अपने कब्जे में लेकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आस मोहम्मद, मुस्तकीम, रिजवान, राशिद और परवेज हैं. पांचों थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

मीट की जांच के लिए लिया गया सैंपल

थाना प्रभारी बिजेंद्र राणा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 किलो मीट के अलावा कीमा बनाने की एक मशीन और अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं. पशु डॉक्टर से मीट की जांच के लिए सैंपल कराया है. प्रथम दृष्टया मीट भैंस का बताया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 188/269/270 आईपीसी के अलावा महामारी अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम में केस पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details