मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भले ही ओवर स्पीड ट्रैकिंग मीटर लगाए गए हों, लेकिन आज भी यहां आलम यह है कि आए दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते हैं. सोमवार को भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट से चार पहिया वाहन में एक ही परिवार के सदस्य घर लौट रहे थे, तभी एक्सप्रेस वे परतापुर टोल के पास खड़े ट्रक में कार टकरा गई. जिसमें सवार 4 महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि कार में सवार एक सात माह का मासूम बच्चा बच गया. बता दें कि बिजनौर के रहने वाले जहीर खान दुबई में फर्नीचर का काम करते हैं, जो लॉकडाउन की वजह से वापस घर आए थे. सोमवार को उनको दुबई फिर जाना था, फ्लाईट के लिए जहीर और उनके बेटे समेत तीन लोगों को छोड़ने के लिए परिवार के सदस्य कार में सवार होकर एयरपोर्ट गए थे. वहीं जब जहीर को एयरपोर्ट से छोड़ परिवार वापस लौटने लगा तो परतापुर टोल प्लाजा के पास कार के चालक ताजिम को नींद की झपकी आ गई, जिससे टोल के पास साइड में खड़े ट्रक में पीछे से कार जा टकराई.
यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, घर के पास समर्थकों के साथ बैठे थे धरने पर, भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी