उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

meerut explosion : अब तक पांच की मौत, मृतकों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन - मेरठ मकान में धमाका

मेरठ के दोमंजिला मकान में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट (Explosion in two storey house in Meerut) में शाम को घायल एक और शख्स की मौत हो गई. इस तरह से मरने वालों की संख्या पांच (Death toll five) हो चुकी है. पुलिस मकान मालिक और किराएदार, दोनों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:39 PM IST

मेरठ : मंगलवार सुबह एक दोमंजिला इमारत में अचानक हुए विस्फोट में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ अखिलेश मोहन और डीएम ने ईटीवी भारत को बताया कि विस्फोट में घायल पांच लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जिनमें से पहले चार लोगों की मौत हो गई थी, वहीं उपचार के बाद पांचवें व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि अनुमान है कि हादसे में जिनकी मौत हुई है, वह सभी उस साबुन फैक्ट्री में कारीगर थे.

मेरठ में विस्फोट के बाद तबाही का मंजर.

बता दें कि जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ है, वह एक दोमंजिला मकान है और उस मकान में बड़ी सख्या में साबुन और डिटर्जेन्ट बिखरा मिला है. माना यह भी जा रहा है कि कास्टिक सोडा की वजह से गैस बनी, जिससे वहां कंप्रेसर फटा और उसी की वजह से शायद इतना बड़ा विस्फोट हुआ है. हालांकि अभी इस बारे में पुष्टि होना शेष है.

मेरठ में विस्फोट के बाद तबाही का मंजर.

विस्फोट में मारा गया पांचवां शख्स बिहार का :जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिस शख्स की शाम को मौत की पुष्टि हुई है उसके बारे में जानकारी हुई है कि वह बिहार के भोजपुर जनपद का रहने वाला था. डीएम ने बताया कि वहां के डीएम और एसएसपी को इस बारे में सूचना दी गई है, ताकि उस परिवार से सम्पर्क हो सके. उन्होंने बताया कि उम्मीद है ज़ब उसके परिजनों से सम्पर्क हो तो शायद वह बाकि लोगों के बारे में कोई जानकारी दे पाएं.

मकान मालिक की तलाश :जिलाधिकारी ने बताया कि मकान मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. वह अभी फरार है.वहीं जिसने उस घर को किराए पर लिया हुआ था, उस तक भी पहुंचने को टीम लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल चल रही है. दिन भर एनडीआरएफ की टीम मलबे को हटाने में लगी रही.

गुजर रहे लोग भी घायल:बता दें कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के भी कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि वहां से निकल रहे कई लोग और बच्चे भी इस विस्फोट में चपेट में आ गए थे. डीएम ने बताया कि विस्फोट में आसपास से गुजर रहे कार्तिक (6), ओमकार (52), आसमा (38), सरोज ( 35 ), करण (4), सोनाक्षी (7), रोहित (6) घायल हुए थे. डीएम ने बताया कि इन सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. कुछ संदिग्ध पदार्थ मौके से एटीएस ने बरामद किया है, उसकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि यह साबुन बनाने के उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है या कुछ और, इस बारे में अभी पुष्टि होनी शेष है.

यह भी पढ़ें : Explosion in Meerut: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत और चार अन्य घायल

यह भी पढ़ें : मेरठ में भीषण विस्फोट, चार मकानों की छत उड़ी, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details