मेरठ: सिटी रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को शाम चार बजे रवाना हुई. ट्रेन में बैठते ही अपने घर जाने वाले श्रमिकों के चेहरे पर खुशी छा गई. प्रवासी श्रमिकों ने ताली बजाकर सरकार और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
मेरठ से श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन - shramik special train from meerut
यूपी के मेरठ से सोमवार को पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई. ट्रेन में बैठे श्रमिकों ने कहा कि वह सरकार का धन्यवाद करते हैं कि सरकार ने उनके दर्द को समझा.
ट्रेन में बैठे श्रमिकों ने कहा कि वह सरकार का धन्यवाद करते हैं कि सरकार ने उनके दर्द को समझा. हमें हमारे घर पहुंचाने का काम किया. ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई तो सभी ने हाथ हिलाकर शुक्रिया अदा किया. सभी श्रमिकों को पानी-खाना दिया गया है, ताकि उन्हें रास्ते में किसी तरह की दिक्कत न हो. ट्रेन में सवार होने से पहले प्रवासी श्रमिकों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. श्रमिकों को हिदायत दी गई कि वे ट्रेन के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.