उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बना यूपी का पहला पुलिस कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जिसे देखते हुए मेरठ पुलिस ने संक्रमित पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए कोविड अस्पताल तैयार किया है.

यूपी का पहला पुलिस कोविड अस्पताल
यूपी का पहला पुलिस कोविड अस्पताल

By

Published : May 11, 2021, 1:56 PM IST

मेरठ: जिले की पुलिस लाइन में यूपी का पहला पुलिस कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां संक्रमण के खतरनाक दौर में दिन-रात कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने वाले पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का इलाज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मेरठ में बनाया गया पुलिस कोविड अस्पताल यूपी का पहला ऐसा अस्पताल है, जिसे मेरठ पुलिस ने तैयार किया है. ऑक्सीजन समेत आधुनिक सुविधाओं से लैस एल-2 कैटेगरी के इस हॉस्पिटल में 30 बेड लगाए गए हैं. जिसमें कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों का इलाज किया जाएगा.

पुलिस कोविड अस्पताल, मेरठ

मेरठ में बना पहला पुलिस कोविड अस्पताल

आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार फैलता जा रहा है. पंचायत चुनाव के बाद फ्रंट लाइन वारियर्स ही नहीं पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में कोविड संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. यही वजह है कि मेरठ पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन में खस्ताहाल हो चुके पुलिस चिकित्सालय का जीर्णोद्धार कर वहां कोविड अस्पताल बना दिया है. कई दिन की कड़ी मशक्कत के बाद यह अस्पताल बनकर तैयार हुआ है.



पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने पर बनाया अस्पताल
मेरठ में इस समय करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. ज्यादातर पुलिस कर्मियों को घरों पर ही होम आइसोलेट किया गया है. जबकि, कुछ संक्रमित पुलिसकर्मी अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी कोरोना के इस दौर में अपने फर्ज को निभाते हुए शहीद भी हो गए हैं.



आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पुलिस कोविड हॉस्पिटल
सोमवार को आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने पुलिस कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग और रेडियोलॉजी जांचों के लिए भी सुविधा दी जाएगी. आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि मेरठ के बाद अब रेंज में सभी जिलों में पुलिस कोविड अस्पताल तैयार किए जाएंगे. ताकि दिन-रात जनता की हिफाजत करने वाले पुलिस कर्मियों को समय पर सही इलाज दिया जा सके.

इसे भी पढ़ें-114 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना आज, शाम तक आएंगे परिमाण

एल-2 कैटेगरी के अस्पताल की रहेगी सुविधाएं
आईजी परवीन कुमार ने बताया कि मेरठ पुलिस लाइन में बना ये यूपी का पहला पुलिस कोविड अस्पताल है. यहां ऑक्सीजन, दवाइयां, इंजेक्शन समेत कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. फिलहाल यहां 30 बेड लगाकर एल-2 कैटेगरी का अस्पताल बनाया गया है. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details