उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, घायल - मेरठ

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के नईबस्ती हापुड़ लाइन के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.

मेरठ में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली
मेरठ में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

By

Published : Sep 8, 2021, 9:38 AM IST

मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र के नईबस्ती हापुड़ लाइन के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट करने के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि मंगलवार दिन में कल्लू नाम का शराब माफिया से किसी अज्ञात युवक की शराब लेने को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मामला शांत हो गया था. वहीं समय 11.30 बजे बाइक पर पहुंचे अज्ञात बाइक सवार दर्जनों युवकों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. जिससे शराब माफिया पीतम सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है. वही पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

इसे भी पढ़ें-पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने कर ली आत्महत्या

आपको बता दें कि जनपद के थाना टीपी नगर क्षेत्र नई बस्ती स्थित हापुड़ वाली लाइन के पास समय 11.30 बजे पीतम सिंह घर से खाना खाकर बाहर निकले थे. तभी अज्ञात बदमाशों पहले तो मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया, फिर पैर में गोली मारकर फरार हो गए. फिलहाल मौके पर परिजन व पुलिस ने घायल पीतम सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वही सूत्रों ने बताया कि हमलावर मेरठ के माधवपुरम के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर अज्ञात हमलावरों की जांच कर तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details