उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हस्तिनापुर में देर रात लगी आग, जलने से बचे महाभारत कालीन अवशेष

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर के उल्टा खेड़ा में देर रात आग लग गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग में पांडव टीला और उल्टा खेड़ा समेत कई आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की धरोहर आग की चपेट में आ गई, हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.

मेरठ के हस्तिनापुर में देर रात लगी आग
मेरठ के हस्तिनापुर में देर रात लगी आग

By

Published : Apr 1, 2021, 11:12 AM IST

मेरठ :मेरठ जिले के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के उल्टा खेड़ा इलाके के जंगल में देर रात आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. काफी देर तक आसपास के लोगों ने और आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गई. आग ने उल्टा खेड़ा, पांडव टीला समित कई ऐसी संरक्षित चीजें आग की चपेट में आ गई. घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- लविवि के सात शिक्षक समेत 85 हुए कोरोना पॉजिटिव, 1030 बने कंटेनमेंट जोन

आपको बता दें कि मेरठ के हस्तिनापुर में महाभारत कालीन अवशेष मिले थे. जो उल्टा खेड़ा और पांडव किला से ही मिले थे. आज भी आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम यहां पर शोध कर रही है. आगजनी की घटना से यहां बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचने को लेकर लोगों में नाराजगी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details