मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ीगेट इलाके के नूर गार्डन मोहल्ले में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब खाना बनाते गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से परिजनों में चीख पुकार मच गई. चीखे सुनकर जहां इलाके में दहशत फैल गई. वहीं घर में आग लगने से भाई के घर भात का निमंत्रण देने आई बहन और उसके 4 साल के पोते की मौके पर मौत हो गई. जबकि पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवती समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दादी-पोते की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग
जिले के फतेहउल्लापुर रोड पर नूर गार्डन की गली नम्बर 3 निवासी नवाजुद्दीन मलिक की बहन भात के लिए निमंत्रण देने आई हुई थी. नवाजुद्दीन की पत्नी गैस चूल्हे पर मेहमानों के लिए खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस लीक होने से अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गई. जिससे धुंआ होने से वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा. आग लगने से घर में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.