उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर - मेरठ की खबरें

यूपी के मेरठ में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कई घंटों बाद कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी जानकारी नहीं है.

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Nov 25, 2019, 5:31 PM IST

मेरठ:घटना जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की है. यहां सोमवार को एक फैक्ट्री में अवैध रूप से बनाए गए केमिकल गोदाम में भयंकर आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग.
कैमिकल गोदाम में लगी भयंकर आग
  • मामला ब्रह्मपुरी थाना इलाके के ध्यानचंद कॉलोनी का है.
  • यहां कॉलोनी में बीचो-बीच बनी एक फैक्ट्री में अवैध रूप से केमिकल गोदाम बनाया हुआ है.
  • गोदाम में बड़ी तादात में केमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे इसके बाहर कोई बोर्ड तक नहीं लगा है.
  • सोमवार को अचानक गोदाम में आग लग गई.
  • पुलिस ने एहतियात बरतते हुए इलाका खाली करा लिया था.
  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

अधिकारियों का कहना है कि गोदाम के मालिक और आग से कितना नुकसान हुआ है. यह जांच कर बताया जा सकेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details