मेरठ: जिले के गढ़ रोड़ पर मंगलवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब चलती कार में अचानक आग लग गई. जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते कार सवारों ने आनन फानन में कार से कूदकर जान बचानी पड़ी. गनीमत ये रही कि बर्निंग कार की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
चलती कार में भीषण आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान
मेरठ में चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि समय रहते कार सवार बाहर आ चुके थे. जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
चलती कार में लगी आग
कार सवार तीन लोग मेरठ की ओर से किठौर की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार किठौर में हापुड़ स्टैंड के पास पहुंची, तो अचानक कार के इंजन से धुंआ उठने लगा. जब तक कार सवार युवक कुछ समझ पाते, तब तक इंजन से आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद कार सवार लोगों ने कार को न सिर्फ साइड में लगा लिया, बल्कि कार से बाहर आ गये. जिससे एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
मेरठ गढ़ रोड़ पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई. जिससे पूरी आग जलकर राख हो गई.