मेरठ: जिले में गुरुवार के दिन अलग अलग 16 स्थानों पर आग लगने से भारी नुकसान हुआ है, जहां बुधवार की रात में हस्तिनापुर के पांडव टीला और उल्टा खेड़ा के पास जंगल में आग ने तांडव मचाया था. वहीं गुरुवार को एक मंडप आग की भेंट चढ़ गया. उधर मवाना खुर्द में गांव के बाहर बने उपलों के बिटौड़े आग लगने से जलकर राख हो गए. थाना मेडिकल इलाके के पॉश क्षेत्र मयूर विहार की ज्ञान लोक कॉलोनी में तीन मकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. एक साथ मकानों में आग लगने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. आग का विकराल रूप देख देखकर लोगों में दहशत फैल गई. इस दौरान गनीमत रही कि तीनों मकानों में रहने वाले लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
एक दिन में 16 जगहों पर लगी आग, दिन भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां
यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार के दिन आग ने जमकर तांडव मचाया. शहर के 16 अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. पूरे दिन दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं.
16 जगहों पर लगी आग
अप्रैल के पहले दिन 16 जगह लगी आग
गर्मियों का मौसम आते ही कई दिनों से पश्चमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल रही हैं. हवा के तेज वेग के चलते आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अप्रैल महीने के पहले दिन ही मेरठ जिले में गांव से लेकर शहर तक आग का कहर देखा गया. एक के बाद एक 16 जगहों पर आग ने जमकर तांडव मचाया. इन हादसों में किसी मवेशी या जनमानस को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि आग से भारी आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है.
बुधवार की देर रात आग ने पांडव टीले के आसपास के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया, लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग तक नहीं पहुंच पाईं. बावजूद इसके वन कर्मियों और दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पांडव टीले पर लगी आग पर तो काबू पा लिया ,लेकिन जंगल मे लगी आग उनके काबू से बाहर हो गई. जंगल मे सूखी घास फूंस और पेड़ों की लकड़ियां होने के कारण आग आरक्षित वन जंगल में फैल गई.
धू धूकर कर स्वाहा हो गया जैन विवाह मंडप
गुरुवार की दोपहर महानगर के जैन विवाह मंडप में अचानक आग लगने से पूरा मंडप स्वाहा हो गया. मंडप में आग लगने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग पर काबू नहीं पा सके. देखते ही देखते जैन विवाह मंडप आग की लपटों में जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि जनरेटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. आग लगने से मंडप मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे के वक्त मंडप में केयरटेकर और दूसरे लोग भी मौजूद थे, जिसके चलते कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं पुलिस और दमकल विभाग अग्नि कांड की जांच में जुटे हैं.
पॉश कालोनी के तीन मकानों में लगी आग
दमकल विभाग की गाड़ियां विवाह मंडप में लगी आग को बुझा भी नहीं पाई थी कि थाना मेडिकल कॉलेज इलाके की पॉश कालोनी ज्ञान लोक के तीन मकानों में आग लग गई. आनन फानन में दमकल की गाड़ियां ज्ञान लोक की ओर दौड़ पड़ीं. आग लगने से आसपास में रहने वाले परिवारों में दहशत फैल गई. करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लगने की बात कह रही है. एक मकान में आग लगने के बाद दो और मकानों में आग लग गई.
हवा से उड़ी चिंगारी ने जला दिए घर
ज्ञानलोक फेस-1 निवासी सुकेश जैन लोहे का कारोबार करते हैं. दोपहर बाद अचानक उनके घर में आग लग गई. इसके अलावा संजय सिंह पुत्र महावीर सिंह का सोनी का सर्विस सेंटर है, जहां उनके मकान में भी आग लग गई. देखते ही देखते आग बराबर में वीना अग्रवाल के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बताया गया कि मकानों के पीछे खाली पड़े मैदान में किसी ने आग लगाई थी, जहां से तेज हवा में चिंगारी उड़ कर घरों के अंदर फैल गई. राहत की बात ये भी है कि समय रहते गेल गैस कंपनी कर्मचारियों ने समय रहते घरों के दिए गए गैस कनेक्शन की सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
बिटौड़े जल कर हुए राख
इसके बाद खबर आई कि मवाना खुर्द गांव के बाहर उपलों के बिटौडों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में खाली हुई दमकल गाड़ियों को पानी से भर कर मवाना की ओर रवाना किया गया. ग्रामीणों की मदद से बिटौडों में लगी आग पर काबू पाया गया. दर्जनों बिटौड़े आग की चपेट चढ़ गए. अग्निशमन अधिकारी संतोष राय ने बताया कि मेरठ शहर में गुरुवार को कुल 16 जगहों पर आग की घटनाएं हुई हैं. पुलिस और दमकल विभाग में पूरा दिन हड़कंप मचा रहा. आलम यह रहा कि एक गाड़ी आग बुझा कर लौट रही थी तो उसी गाड़ी को दूसरी जगह आग बुझाने के लिए भेजना पड़ रहा है. दिन भर विभिन्न जगहों पर हुई आग की घटनाओं पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. राहत की बात ये कि कही कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि नुकसान बहुत हुआ है.