उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से वाहनों में लगी आग, कई गाड़ियां राख

मथुरा में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इससे एक बड़ा हादसा भी होने से टल गया. क्योंकि घटनास्थल के पास ही इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप था. पेट्रोल पंप तक आग पहुंचने से पहले ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.
दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.

By

Published : Apr 25, 2021, 9:30 AM IST

मथुरा: जिले के औरंगाबाद इलाके में शनिवार देर रात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास लावारिस गाड़ियों में अचानक आग लग गयी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बड़ा हादसा टला

मामला औरंगाबाद इलाके का है. शनिवार देर रात अचानक से तीन गाड़ियों में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल से महज 30 मीटर की दूरी पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप भी था. आग की लपटें अगर पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.

इसे भी पढ़ें :गोविंदपुरी पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गाड़ियों में लगी आग से वाहन पूरी तरह से जल गए हैं. समय पर आग को बुझाने से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गाड़ियों में आग लगी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details