मथुरा: जिले के औरंगाबाद इलाके में शनिवार देर रात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास लावारिस गाड़ियों में अचानक आग लग गयी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बड़ा हादसा टला
मथुरा: जिले के औरंगाबाद इलाके में शनिवार देर रात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास लावारिस गाड़ियों में अचानक आग लग गयी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बड़ा हादसा टला
मामला औरंगाबाद इलाके का है. शनिवार देर रात अचानक से तीन गाड़ियों में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल से महज 30 मीटर की दूरी पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप भी था. आग की लपटें अगर पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें :गोविंदपुरी पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गाड़ियों में लगी आग से वाहन पूरी तरह से जल गए हैं. समय पर आग को बुझाने से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गाड़ियों में आग लगी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.