मेरठ: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में जीपीओ के सामने बड़े डाक ऑफिस के पास बीएसएनएल के पुराने गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया.
BSNL के पुराने गोदाम में लगी आग, कई उपकरण जलकर राख - मेरठ में लगी आग
मेरठ में बीएसएनएल के पुराने गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू पा लिया.
बीएसएनएल के पुराने गोदाम में लगी आग
घटना में पुरानी स्क्रैप टेलीफोन उपकरण जलकर राख हो गए. आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बीएसएनएल कर्मचारियों का मानना है कि गोदाम के ठीक ऊपर एलटी लाइन होकर गुजरती है. स्पार्क होने के बाद चिंगारी से आग लग गई. मौके पर बीएसएनएल के अधिकारी एसपी सिंह पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.