उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ डीएम कार्यालय के सभागार में लगी आग, फर्नीचर और बिजली उपकरण जलकर खाक

मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभागार में आग लगने से धुंए का गुबार छा गया. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई, मगर सभागार का काफी सामान जलकर राख हो गया.

etv bharat
मेरठ डीएम कार्यालय के सभागार में लगी आग

By

Published : May 14, 2022, 1:21 PM IST

मेरठ: कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभागार में शनिवार की सुबह आग लग गई. जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक धुंए का गुबार देखकर आसपास मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सभी कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से यह आग लगी थी.


बता दें कि मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में सुबह अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए जैसे ही सभागार के दरवाजे खोले धुंए के गुबार बाहर आने लगा. कर्मचारियों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर दी और सभागार के खिड़की-दरवाजे खोल दिए. आग बुझाने के लिए उन्होंने स्प्रे डालने की कोशिश भी की. इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.

सभागार में लगी आग को बुझाते हुए कर्मचारी

यह भी पढ़ें-पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 3 की दर्दनाक मौत, कई गंभीर घायल

बता दें कि डीएम कार्यालय के ठीक बराबर में ही सभागार बना हुआ है. सभागार में शासन, प्रशासन से जुड़ी तमाम बैठकें होती हैं. जिलाधिकारी समय-समय बैठक करते रहते हैं. गनीमत रही कि जब आग लगी उस दौरान कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई अनहोनी नहीं हुई. लेकिन, सभागार में कुर्सियों, लाइट, एसी, माइक और फर्नीचर का काफी नुकसान हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details