उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब कबूतर की जान बचाने के लिए काट दी गई मेरठ शहर की बिजली.. - मेरठ ताजा समाचार

मेरठ के थाना परतापुर फायर ब्रिगेड ने एक कबूतर की सकुशल जान बचाई, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की. श्री राम कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन से सटे पेड़ में एक कबूतर के फंसे होने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी थी. मौके पर पुहंची फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर कबूतर को सकुशल बचा लिया, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की.

फायर ब्रिगेड ने बचाई 'बेजुबान की जान'

By

Published : Nov 2, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:22 AM IST

मेरठ:परतापुर फायर ब्रिगेड ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की. टीपीनगर थाना क्षेत्र में श्रीराम कालोनी में हाईटेंशन लाइन से सटे पेड़ में एक कबूतर पतंग के मंझे में पिछले दो दिन से फंंसा था. जब लोगों की नजर उस बेजुबान पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी.

फायर ब्रिगेड ने बचाई 'बेजुबान की जान'

हालांकि लोगों ने कबूतर को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफलता हाथ लगी, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर कबूतर को सकुशल बचा लिया.

लोगों ने की जमकर तारीफ
फायर बिग्रेड के इस कार्य की लोगों ने जमकर तारीफ की. वहीं लोगों ने परतापुर फायर ब्रिगेड और मेरठ पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. इस पूरे दृश्य को वहां उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. फायर बिग्रेड के कर्मचारियों का कहना है कि काम मुश्किल था. बराबर में हाईटेंशन लाइन भी थी, लेकिन एक बेजुबान को बचाने के लिए रिस्क लिया गया.

Last Updated : Nov 3, 2019, 2:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details