उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, 2 कोच जले - मेरठ का दौराला स्टेशन

मेरठ के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जिन कोच में आग लगी, उनके यात्री तुरंत बाहर निकल गए. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Mar 5, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 9:09 AM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जिन कोच में आग लगी. उन कोच से यात्री तुरंत बाहर निकल गए. जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी आग.

मेरठ में शनिवार सुबह दौराला स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच में भीषण आग लग गई. जैसे ही धमाके के साथ कोच से धुआं उठना शुरू हुआ तो यात्री कोच से बाहर आने लगे. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है. गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी.

दरअसल, इस ट्रेन से काफी संख्या में दिल्ली नौकरीपेशा यात्री सफर करते हैं. कोच में आग लगने पर तुरंत ही यात्रियों ने अन्य कोच से बाहर निकलना शुरू कर दिया. जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें-उप्र: चालक तथा गार्ड की सूझबूझ से कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग बाल बाल बचे

Last Updated : Mar 5, 2022, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details