उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू

थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड में स्थिति प्लास्टिक रीसाइकलिंग फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से खासा नुकसान हुआ है.

By

Published : Mar 20, 2022, 9:19 PM IST

ETV BHARAT
फैक्ट्री में भीषण आग

मेरठ. जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब प्लास्टिक रीसाइकलिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आनन-फानन घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों के सामान का नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड में वंशिका कम्युनिकेशन नाम से एक प्लास्टिक वेस्ट को रीसायकल करने की फैक्ट्री है. रविवार देर शाम फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- जर्जर मकान ढहा, मलबे में दबने से दो साल के मासूम की मौत

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. अनुमान लगाया जाता है कि आग लगने से भारी मात्रा में लाखों का माल जलकर राख हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details