मेरठ. जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब प्लास्टिक रीसाइकलिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आनन-फानन घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों के सामान का नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड में वंशिका कम्युनिकेशन नाम से एक प्लास्टिक वेस्ट को रीसायकल करने की फैक्ट्री है. रविवार देर शाम फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया.