मेरठःअभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 में पाकिस्तानी जनरल का रोल करने वाले अभिनेता मनीष वाधवा की उनके निगेटिव रोल के लिए खूब सराहना हो रही है. मनीष ने ईटीवी भारत से खास एक्सक्लूसिव बातचीत की. मनीष ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म से ब्रेक मिला था, जबकि गदर-2 से उड़ान मिली है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें गदर-2 में रोल मिला. देखें खास बातचीत..
दर्शकों का जताया आभार
मेरठ पहुंचे मनीष वाधवा ने अपने अब तक के सफर को लेकर गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. गदर-2 में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका को पसंद किए जाने को लेकर अभिनेता मनीष वाधवा ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा माता-पिता का आशीर्वाद और सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार है, जो वो मनोरंजन देखना चाह रहे थे. उन्हें वो मिला, इसलिए दर्शन उन्हें प्यार दे रहे हैं.
एक्टिंग में बनाना चाहते थे करियर
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखने वाले अभिनेता मनीष वाधवा ने बताया कि वह शुरु से ही यही करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्हें कुछ आता भी नहीं है. वह हमेशा आगे बढ़ते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें एक्टर तो बोल देते हैं, लेकिन एक्टर बनना बहुत मुश्किल है.
कॉलेज से शुरू की एक्टिंग
अभिनेता मनीष ने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिए थे. इसके साथ ही वह काफी ड्रामा को भी रोल किए हैं. उनके रोल को हमेसा दर्शकों से प्रशंसा मिली है. उन्हें अलग-अलग मंचों से जब उन्हें सम्मान मिलता था तो उससे उन्हें प्रेरणा और उर्जा मिलती है. उन्होंने बताया कि जब वह कुछ करना चाहते हैं, तो वह फैमिली के बिजनेस को भी फॉलो करते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार परिवार के लोग जो कुछ कर रहे होते हैं. वह चाहते हैं कि उनका बच्चा भी वही करे. लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं था. वह जो करना चाहते थे, परिवार ने उनका सपोर्ट किया. परिजनों ने उन्हें कभी नहीं रोका. लेकिन जब उन्हें अवार्ड मिलने लग गए तो लगा कि वह अब सही रास्ते पर आ गए हैं.
ऐसे गदर-2 के लिए हुए सलेक्ट
अभिनेतामनीष ने बताया कि थिएटर में उन्होंने काफी काम किया. उसके बाद जब फाइनल चेंज हुआ तो वह टीवी में ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ से करियर की शुरुआत की. यहां उन्होंने अपने बाल मुंडाए और उन्हें चाणक्य का रोल निभाया. इसके बाद से उनकी लाइफ चेंज हो गई. अभिनेता ने बताया कि गदर-2 भी चाणक्य के किरदार के बाद मिली. इसके अलावा जब उन्होंने साउथ की फिल्म श्याम सिंघा रॉय मिली तो उसके बाद ही श्याम सिंघा रॉय की क्लीप देखकर ही उन्हें गदर-2 फिल्म मिली.
पठान में भी आए थे नजर
बता दें कि अभिनेता मनीष वाधवा फिल्म पठान में भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ पठान में नजर आए थे. पठान मूवी में मनीष जनरल कादिर की भूमिका में थे. पठान मूवी ने 2023 में 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की थी.
गदर-2 से मिली उड़ान
अभिनेता मनीष ने बताया कि पहली फिल्म से उन्हें ब्रेक मिला. लेकिन गदर-2 फिल्म से उन्हें उड़ान मिली है. गदर-2 में अपने रोल को लेकर अपनी चुनोतियों का जिक्र करते हुए मनीष ने बताया कि जैसा रोल लिखा गया था. उसमें कहीं गलती न हो. इसके लिए शत प्रतिशत देने की पहली प्राथमिकता थी.
नेपोटिज्म पर बोले
नेपोटिज्म परअभिनेता मनीष ने बताया कि परिवार में जो काम चल रहा होता है, उसे सभी चाहते हैं कि वही काम उनके बच्चे भी करें.उन्होंने कहा कि हर कोई चाहेगा कि जिसका जो भी बिजनेस है. उनका बिजनेस उनके बच्चे आगे बढ़ाएं.उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिखता है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि कई बार उनके बेटे या बेटी उस काम को उस सही ढंग से संभाल नहीं पाते हैं. लेकिन अगर संभाल लिए तो वह भी चल जाते हैं.
रोल मिलने पर उसे शिद्द्त से निभाएंगे
आगामी प्रोजेक्टस को लेकर अभिनेता मनीष ने बताया कि कुछ प्रोजेक्टस हैं जो कि अभी पाईपलाइन में हैं. जल्द ही जानकारी साझा करने की बात चल रही है. जल्द ही वह बताएंगे की वह किस भूमिका में नजर आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ तय नहीं किया है. उन्होंने कोई बंदिश नहीं बांध रखी है. जिस तरह का रोल आएगा वह उसे पूरी शिद्द्त से निभाएंगे. एक्टिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अभिनेता ने कहा कि वह युवाओं से यही कहेंगे कि आप जो भी करना चाहते हैं उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान दें.