उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: आईपीएस पति पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप, केस दर्ज

आईपीएस अमित निगम पर उनकी पत्नी नम्रता ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. नम्रता का कहना है कि ससुराल वाले और अमित उसके साथ मारपीट करते हैं. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर इस पूरे मामले में एसएसपी नितिन तिवारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

By

Published : May 22, 2019, 11:37 PM IST

मामले की जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.

मेरठ: आईपीएस अफसर की पत्नी ने मारपीट करने और एक करोड़ रूपये की डिमांड करने का आरोप लगाकर शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच महिला थाने को दी गई है. इस मामले में पहले थाना नौचंदी में दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया गया था.

मामले की जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.
क्या है पूरा मामला
  • जानकारी के अनुसार आईपीएस अमित निगम की पत्नी नम्रता सिंह ने 17 मई को थाना नौचंदी में दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया था.
  • इस मामले में नम्रता सिंह एसएसपी नितिन तिवारी से भी मिली थी.
  • नम्रता सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके आईपीएस पति ने उनके साथ मारपीट की है.
  • आईपीएस अमित निगम मेरठ के सुभाष नगर के रहने वाले हैं और उनकी वर्तमान तैनाती दिल्ली में पीएसी के एडिशनल कमांडेंट के पद पर है.
  • उनकी पत्नी नम्रता भी मेरठ की ही शास्त्रीनगर की रहने वाली है और गुरूग्राम में नौकरी करती हैं.

दहेज मांगने का लगाया आरोप

  • नम्रता का आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले एक करोड़ की डिमांड कर रहे हैं.
  • डिमांड पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
  • पीड़िता की शिकायत पर इस पूरे मामले में एसएसपी नितिन तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

मारपीट का मामला गुरुग्राम का बताया गया है, लेकिन कोर्ट के निर्देशानुसार पीड़िता की तहरीर के आधार पर यहां केस दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जा रही है.

-नितिन तिवारी, एसएसपी, मेरठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details