उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे, जानें क्यों - मेरठ हिंदी समाचार

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मेरठ में सपा के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चले.

मारपीट करते सपा कार्यकर्ता.
मारपीट करते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Jan 11, 2021, 2:28 PM IST

मेरठ: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूंसे चले. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच फूट और गुटबाजी की तस्वीरें जगजाहिर हो गईं. पुलिस ने बीच-बचाव कर एक-दूसरे पर लात घूंसे चला रहे सपा कार्यकर्ताओं के दोनों पक्षों को अलग-अलग किया.

फोटो खिंचाने को लेकर हुई मारपीट
पूरा मामला मेरठ के कमिश्नरी चौराहे का है. जहां सोमवार को कृषि बिल, गैस सिलेंडर की सब्सिडी बंद करने और बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान फोटो खिंचवाने के लिए सपा नेताओं में झड़प हो गई. देखते-देखते यह झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. इसके बाद मीडिया और पुलिस के सामने ही सपा नेताओं में जमकर गाली-गलौज हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच-बचाव कर हंगामे को शांत कराया. वहीं वर्चस्व को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस मारपीट के मामले में सपा नेताओं ने अब चुप्पी साध ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details