मेरठ:जिले के पल्लवपुरम थाना इलाके में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विवाद पेड़ लगाने को लेकर हुआ. महिला के साथ बदसलूकी करने पर जब पीड़िता ने आरोपियों की वीडियो बनाई, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि आरोपियों ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और फोन तोड़ दिया.
दरअसल, पल्लवपुरम थाना इलाके के पल्लवपुरम फेज- 2 में डॉक्टर सुरेंद्र सिंह का परिवार रहता है. आरोप है कि उन्होंने अपने घर के बाहर एक पेड़ लगाए रखा था. पेड़ को लेकर पड़ोस में रहने वाले संजीव और उसके परिवारीजनों ने विरोध किया और पेड़ को जबरन काटने लगे. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता और उसकी बेटी के साथ मारपीट की और फोन तक तोड़ दिया.