मेरठःएसएसपी ऑफिस के बाहर 2 महिलाओं ने एक युवक को जमकर पीटा. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट के बाद पुलिस ने बीच-बचाव कराया. इसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया.
मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसएसपी कार्यालय का है. जहां सरूरपुर इलाके के रहने वाले एक ही परिवार के कुछ लोग आपस में भिड़ गए. दो महिलाओं ने एक युवक को जमकर पीटा. इस दौरान गाली-गलौज और लात घूंसे चले.