मेरठ:जिले के थाना सरधना इलाके के भामौरी गांव में चल रही शादी की खुशियों में उस वक्त खलल पड़ गया जब खाना खाने के बाद लोग फूड पॉइंजनिंग का शिकार हो गए. विवाह समारोह में खाना खाने के बाद अचानक 50 से अधिक बारातियों घरातियों को उल्टी-दस्त होने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस और निजी वाहनों से आनन-फानन में सभी लोगों को सरधना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं खाद्य विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर फूड पॉइजनिंग के कारणों की जांच में जुट गई.
शादी समारोह में खाना खाने से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - शादी समारोह का खाना खाने से बारातियों को होने लगी उल्टी
यूपी के मेरठ में शादी समारोह में खाना खाने से 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. खाना खाने के बाद बारातियों को उल्टी-दस्त होने लगी. आनन-फानन में एंबुलेंस और निजी वाहनों से बीमार लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शादी समारोह में पहुंचकर खाद्य विभाग और पुलिस ने फूड प्वाजनिंग की जांच की.
खाना खाने के बाद बारातियों को होने लगी उल्टी-दस्त
आपको बता दें कि शुक्रवार को थाना सरधना इलाके के भामौरी गांव निवासी रवींद्र पुत्र टीका की बेटी राधा की शादी का समोरह चल रहा था. पास के गांव माजरा से दूल्हा बारात लेकर आया हुआ था. घुड़चढ़ी के दौरान बाराती डीजे के गानों पर डांस कर रहे थे. बारात में आए बाराती और दावत का लुत्फ उठा रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों को अचानक उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते उल्टी दस्त होने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते परिजन दुल्हन की विदाई को भूलकर बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।
जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
खाना खाने से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बीमार लोगो को एम्बुलेंस और निजी वाहनों द्वारा 50 से ज्यादा लोगों को नगर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस फूड पॉइजनिंग के कारणों की जांच की.
शादी समारोह के खाने में कुछ जहरीला पदार्थ गिरने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भोजन का सैंपल ले लिया है. फूड पॉइजनिंग का असली कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी लोगों की हालत में सुधार है. इस मामले में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
-आरपी शाही, सीओ सरधना