उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - meerut accidental news

मेरठ में रविवार एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फर्नीचर हाउस में भीषण आग
फर्नीचर हाउस में भीषण आग

By

Published : May 17, 2021, 1:12 PM IST

मेरठ:जिले में रविवार रात पायल फर्नीचर हाउस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटे देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट बताई जा रही है.


आग लगने से लाखों का नुकसान

घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा इलाके के मेन रोड की है. यहां पायल फर्नीचर हाउस में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद दूर से ही आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिख रही थी. आग की लपटें देख राहगीरों और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. लकड़ी और प्लास्टिक का सामान धूं-धूंकर जलने लगा. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि लॉकडाउन होने की वजह से फर्नीचर हाउस में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसे भी पढ़ें-विवादित जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे, 14 घायल, 23 पर मुकदमा दर्ज

जांच में जुटा दमकल विभाग

आग बुझने के बाद दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया इसको शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फर्नीचर हाउस में अग्निशमन का कोई भी इंतजाम नहीं था, जिसको लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details