उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने बनाया बंधक, महिला टीचर का सनसनीखेज आरोप

मेरठ कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी में बुधवार को महिला टीचर ने स्कूल के दूसरे पुरुष टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला टीचर का आरोप है कि स्कूल में आरोपी टीचर उसे लगातार परेशान कर रहा है. जब इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की गई तो स्कूल ने कोई कार्रवाई न करते हुए बल्कि महिला टीचर को ही बंधक बना लिया. हालांकि सीओ कैंट रुपाली रॉय इसे दो टीचरों के बीच वेतन विवाद बता रही हैं.

महिला टीचर.
महिला टीचर.

By

Published : Aug 24, 2022, 2:23 PM IST

मेरठ:कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी में बुधवार को महिला टीचर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला टीचर ने अपने ही स्कूल के एक अन्य टीचर पर छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़ित टीचर का आरोप है कि जब उन्होंने छेड़छाड़ की शिकायत की तो स्कूल में कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि पीड़िता को ही स्कूल परिसर में ही बंधक बना लिया गया. जिसकी जानकारी पीड़ित टीचर ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने के तकरीबन 45 मिनट बाद स्कूल का गेट खोला गया और पीड़ित टीचर बाहर निकल पाई.

जानकारी देतीं पीड़ित टीचर.

पीड़ित टीचर त्रिवेणी जैन का आरोप है कि स्कूल का एक टीचर उन्हें लगातार परेशान करता है, जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रशासन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत के बाद आरोपी फिर से धमकाने लगा. गौरतलब है कि पीड़िता ने परेशान होकर स्कूल में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि पीड़ित टीचर को स्कूल परिसर में बंधक बना लिया गया. पीड़ित टीचर ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस और सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन 45 मिनट बाद बंधक टीचर को स्कूल से बाहर निकालवाया.

सीओ कैंट रुपाली रॉय ने मामले में बताया कि ये छेड़छाड़ का मामला नहीं है. वेतन को लेकर महिला टीचर का दूसरे पुरुष टीचर से विवाद हुआ था. इस मामले में प्रिंसिपल ने दोनों टीचरों से स्पष्टीकरण मांगा है. बुधवार को टीचर अपने पति के साथ स्कूल पहुंची थी. जहां कुछ लोग हंगामा करने लगे तो स्कूल का गेट बंद कर लिया गया. फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-पीलीभीत में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी ने लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details