उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बेरहम पिता ने गला दबाकर की दो मासूम बेटियों की हत्या, पत्नी से था विवाद

मेरठ में एक बेरहम पिता ने अपनी दो बेटियों की गला दबाकर हत्या कर ही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से उसने अपनी दोनों बेटियों का मर्डर कर दिया.

डबल मर्डर (कॉन्सेप्ट इमेज)
डबल मर्डर (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Aug 14, 2021, 12:41 PM IST

मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अनूपनगर फाजलपुर में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के चलते अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. उधर घटना के बाद से बच्चियों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अनूपनगर फाजलपुर के रहने वाले अरुण कुमार पुत्र तारा सिंह जाटव का अपनी पत्नी निशु से काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से चलते निशु कुछ दिन पहले अपने पति अरुण को छोड़कर जानी कस्बे में अपने मायके चली गई थी. इस बीच अरुण शुक्रवार को जानी कस्बे में अपनी अपनी ससुराल पहुंचा और वहां से लड़-झगड़कर अपनी 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि एवं 4 वर्षीय पुत्री नैना को लेकर अपने घर फाजलपुर अनूपनगर आ गया. बताया जा रहा है कि यहां उसने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया.

पिता ने गला दबाकर की दो मासूम बेटियों की हत्या

अरुण कुमार के फरार होने के बाद उसके पड़ोसियों को शक हुआ कि उसके घर में कुछ गड़बड़ हुआ है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची ने जब घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर बेड पर दोनों बच्चियों की लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद अरुण की पत्नी को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद वो भी अपने परिजनों के साथ अपनी ससुराल पहुंची. जहां अपनी दोनों बेटियों के शव को देखकर उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर पुलिस ने अगवा वंश को सकुशल छुड़ाया, मुठभेड़ में 3 अपहरणकर्ता घायल


पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चियों के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले को जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details