मेरठःमेरठ के सरधना में मंगलवार शाम को शराबी पिता ने अपनी एक साल की मासूम बेटी को सड़क पर पटक-पटककर अधमरा कर दिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उस मासूम ने दम तोड़ दिया.
बताया गया कि पारिवारिक विवाद के बाद नशेड़ी पिता ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के ही मासूम के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. वहीं, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स की अपने परिजनों से मंगलवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. वह शख्स रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने की ओर चला गया. उसकी पत्नी एक वर्षीय मासूम को लेकर उसके पीछे चल दी. रास्ते में पति-पत्नी के बीच काफी कहासुनी हुई.