उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंस बना कलयुगी पिता, एक साल की मासूम बेटी को सड़क पर पटककर मार डाला - यूपी की खबर

मेरठ में एक कलयुगी पिता कंस बन गया. उसने एक साल की बेटी को सड़क पर पटक-पटककर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

कलयुगी पिता ने बेटी को मार डाला.
कलयुगी पिता ने बेटी को मार डाला.

By

Published : Oct 20, 2021, 9:35 PM IST

मेरठःमेरठ के सरधना में मंगलवार शाम को शराबी पिता ने अपनी एक साल की मासूम बेटी को सड़क पर पटक-पटककर अधमरा कर दिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उस मासूम ने दम तोड़ दिया.

बताया गया कि पारिवारिक विवाद के बाद नशेड़ी पिता ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के ही मासूम के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. वहीं, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया है.

जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स की अपने परिजनों से मंगलवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. वह शख्स रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने की ओर चला गया. उसकी पत्नी एक वर्षीय मासूम को लेकर उसके पीछे चल दी. रास्ते में पति-पत्नी के बीच काफी कहासुनी हुई.

ये भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी और सुभासपा में हुआ गठबंधन!

इसके बाद उसने पत्नी की गोद से एक वर्षीय बेटी को छीन लिया. उसे वह गुस्से में सड़क पर पटकने लगा. कई बार बेटी को उसने सड़क पर पटका. यह देखकर आसपास जुटे लोगों ने उसे रोका. इस बीच मासूम बेहोश हो चुकी थी. उसे नगर के नर्सिंगहोम ले जाया गया.

हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान मासूम ने बुधवार को दम तोड़ दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है. मासूम की मौत के बाद परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details