मेरठ :जिले के दौराला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की परिजनों ने हत्या कर शव को जला दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
घटना दौराला थाना क्षेत्र के मछरी गांव की है. पुलिस के अनुसार, एक 17 वर्षीय युवती का गांव के ही दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार भी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे दिल्ली से बरामद कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में उसने अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी. इसके बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, युवती घर आने के बाद भी अपने प्रेमी के यहां जाने की जिद पर अड़ी थी. जिस पर परिजनों ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को गांव के श्मशान में ले जाकर जला दिया. गुरुवार को थाना दौराला पुलिस को इसकी जानकारी हुई. हालांकि जब तक पुलिस श्मशान पहुंची, तब तक शव पूरी तरह से जल चुका था. इसके बाद पुलिस ने मौके से अस्थियां लेकर जांच के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ दौराला पंकज सिंह का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि युवती के पिता और दादा ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर युवती की गला दबाकर हत्या की. उसके बाद शव को श्मशान में जलाया. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.