उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में मेरठ की महिला से ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज - Father in law rape Meerut

मेरठ की महिला के साथ अमेरिका में उसके ही ससुर ने रेप करने की कोशिश की. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अमेरिका में मेरठ की महिला से ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
अमेरिका में मेरठ की महिला से ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Nov 2, 2022, 3:36 PM IST

मेरठः जनपद में एक महिला ने अपने ससुर पर अमेरिका में रेप करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुरालीजनों द्वारा उसे छत से फेंककर जान से मारने की भी कोशिश की गई. शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बता दें कि मामला लालकुर्ती थाना (Lalkurti Police Station) क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक सर्राफ व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी मथुरा के रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर से करीब 11 वर्ष पूर्व की थी. महिला ने बताया कि उसका पति 2013 से अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इसके बाद वह पत्नी और अपने माता-पिता को साथ लेकर अमेरिका चला गया था. महिला का कहना है कि वो अपने पति के साथ ही अमेरिका में रह रही थी. इसी दौरान उसके ससुर ने 2019 में दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. जानकारी के मुताबिक महिला ने इसकी शिकायत अमेरिकी पुलिस से भी की थी. महिला ने आरोप लगाया कि 4 बार उसके पति जबरन गर्भपात भी करा चुके हैं. इसके बाद महिला के परिजन उसे अपने साथ मेरठ ले आए. जहां लालकुर्ती थाने में दुष्कर्म और कातिलाना हमले के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया.


इस बारे में सीओ कैंट रुपाली रॉय (CO Cantt Rupali Roy) का कहना है कि पति पत्नी का ये मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा था. करीब 6 महीने पहले से आपसी सहमति की कोशिश की जा रही थी. लेकिन बात नहीं बनी. महिला की शिकायात के बाद थाना लालकुर्ती में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं. वे सभी बेहद ही गंभीर मामले हैं. विवेचना अधिकारी को बुलाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- प्लास्टिक फैक्ट्री में मिला मजदूर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details