मेरठः जनपद में एक महिला ने अपने ससुर पर अमेरिका में रेप करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुरालीजनों द्वारा उसे छत से फेंककर जान से मारने की भी कोशिश की गई. शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बता दें कि मामला लालकुर्ती थाना (Lalkurti Police Station) क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक सर्राफ व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी मथुरा के रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर से करीब 11 वर्ष पूर्व की थी. महिला ने बताया कि उसका पति 2013 से अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इसके बाद वह पत्नी और अपने माता-पिता को साथ लेकर अमेरिका चला गया था. महिला का कहना है कि वो अपने पति के साथ ही अमेरिका में रह रही थी. इसी दौरान उसके ससुर ने 2019 में दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. जानकारी के मुताबिक महिला ने इसकी शिकायत अमेरिकी पुलिस से भी की थी. महिला ने आरोप लगाया कि 4 बार उसके पति जबरन गर्भपात भी करा चुके हैं. इसके बाद महिला के परिजन उसे अपने साथ मेरठ ले आए. जहां लालकुर्ती थाने में दुष्कर्म और कातिलाना हमले के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया.