मेरठ: जिले के सरधना कांवड़ पटरी मार्ग पर गंगनहर में दौराला पुल घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान 9 साल की बच्ची का पैर फिसल गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. बच्ची को गंगनहर में डूबता देखकर पिता उसे बचाने के लिए कूद गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें दोनों ही बह गए. मौके पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची ने मामले की जानकारी ली.
बता दें कि, पीएसी की नाव चला रहे गोताखोरों ने दोनों का हाथ पकड़ लिया था. पानी का बहाव तेज होने की वजह से दोनों का हाथ छूट गया. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चला. पुलिस ने गोताखोरों की टीम लगाकर पिता-पुत्री की गंगनहर में तलाश शुरू कर दी. गंगनहर के दौराला पुल पर डयूटी कर रहे लेखपाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि, गंगानगर के ई-ब्लाक के रहने वाले विशाल अपनी पत्नी एवं बेटी काव्य के साथ गणपति विसर्जन के लिए दौराला पुल घाट पर पहुंचे थे. विशाल के परिवार के साथ गंगानगर के ई-ब्लाक से काफी श्रद्धालु आए हुए थे. दौराला पुल घाट पर गणपति विसर्जन करते समय अचानक काव्या का पैर फिसल गया. काव्या 12 फीट पानी में चली गई.
गणेश विसर्जन, गंगनहर में गिरी बेटी, बचाने के लिए पिता भी कूदा, दोनों बह गए - गंगनहर में बाप बेटी डूबे
मेरठ में दौराला पुल घाट पर शुक्रवार को गणपति विसर्जन करने गयी एक 9 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूब गई. बच्ची को गंगनहर में डूबता देखकर पिता उसे बचाने के लिए कूद गया. पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. शनिवार को गोताखोरों की टीम लगाकर दोनों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़े-12 साल की बेटी को नहर में फेंका, बदनामी के डर से पिता ने वारदात को दिया अंजाम
काव्या को नहर में जाता देख पिता विशाल भी गंगनहर में कूद गया. 12 फीट पानी से दोनों बहते हुए 18 फीट गहरे पानी में चले गए. दोनों को डूबता देख पीएसी के गोताखोरों ने नाव लगाई. इंस्पेक्टर का कहना है कि, पीएसी के गोताखोरों ने विशाल और काव्या का हाथ पकड़ लिया था. पानी का बहाव तेज होने के बाद हाथ छूट गया. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चल पाया.
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि, शनिवार की सुबह गोताखोरों की टीम लगाकर दोनों की तलाश की जाएगी. हालांकि रात के समय विशाल के परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. आज दोबारा से सर्च ऑपरेशन चला कर दोनों के शव को ढूंढा जाएगा.
यह भी पढ़े-दो दिन पहले नहर में कूदे युवक को तलाश रहे गोताखोरों को मिला एक और पत्थर से बंधा शव