मेरठः जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 6 दिन पूर्व एक सिर कटी लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आया है. प्रेम प्रसंग के कारण युवती की हत्या उसके पिता ने ही की थी. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा मुखबिर से आई एक फोन कॉल से कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को एक सिर कटी लाश मिली थी. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि सानिया का प्रेमी कई दिन से उसकी गुपचुप तलाश कर रहा है. उसे शक है कि सानिया के पिता ने उसकी हत्या कर दी है. सिर कटी लाश उसकी प्रेमिका की हो सकती है. बस इसके बाद पुलिस प्रेमिका के घर पहुंची और उसके पिता शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी पिता ने पूरा सच उगल दिया. आरोपी पिता ने बताया कि उसने ही अपनी बेटी सानिया की गर्दन काटकर हत्या की है.
लिसाड़ीगेट निवासी शाहिद ने बताया कि बेटी की हत्या के लिए पंद्रह दिन पहले ही योजना बना ली थी. बेटी के कत्ल के लिए ऐसा दिन चुना, जब घर पर कोई नहीं था. आरोपी ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी गर्भवती होने के कारण अस्पताल में भर्ती थी. 11 अगस्त को परिवार के अन्य सदस्य उसे देखने के लिए अस्पताल गए थे. इस दिन घर पर शाहिद और उसकी बेटी सानिया ही थी. इस मौके का फायदा उठाकर उसने बेटी को बेरहमी से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया.