मेरठ : जिले में एक नशेड़ी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. बेटी ने पिता की हरकतों का विरोध किया तो नशे में धुत्त पिता ने न सिर्फ उसकी पिटाई कर दी बल्कि उसके सिर के बाल काट दिए. पीड़िता और उसकी मां ने थाना लिसाड़ीगेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
'बेटी पर रखता था गंदी नजर'
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक शख्स ई-रिक्शा चलाता है और शराब पीने का आदी है. आरोप है कि वह नशें में घर आकर न सिर्फ झगड़ा करता है, बल्कि अपनी बेटी से गंदी-गंदी बातें करता है. उसेने अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन लोक लाज के डर से घर की बात बाहर नही जाने दी गई.
दुष्कर्म का विरोध करने पर काट दिए बाल
पीड़ित बेटी का आरोप है कि दो दिन पहले पिता शराब पीकर घर पहुंचा और उसने बेटी से खाना मांगा. जब वह खाना लेकर कमरे में गई तो नशेड़ी पिता उसको दबोच कर लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बेटी ने पिता की हरकतों का विरोध करते हुए छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी पिता ने बेटी के सिर के बाल काट दिए.
जांच में जुटी पुलिस
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि किशोरी ने अपनी मां के साथ थाने में पिता के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.