मेरठ: डेढ़ साल से अपनी 14 साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की ने अपने पिता की करतूत का वीडियो बनाकर अपनी मां को दिखाया, जिसके बाद उसकी घिनौनी हरकत सामने आई. आरोपी के खिलाफ पत्नी ने थाना टीपीनगर में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
पढ़ें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मलियाना निवासी एक व्यक्ति ने 2007 में एक विधवा महिला से शादी की थी. महिला की एक बेटी है जो उसके साथ ही रहती है. आरोप है कि 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ उसका सौतेला पिता दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.