मेरठ:जिले में 12 अगस्त को एक युवती की सिर कटी लाश चौराहे पर मिली थी. इस मामले में चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है. पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने के अनुसार युवती निकाह का विरोध कर रही थी. इसीलिए पिता ने बेटी की गर्दन काट डाली और धड़ को चौराहे पर और सिर को नाले में फेंक दिया. पिता की निशानदेही पर पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है.
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा का है. जहां 12 अगस्त को युवती की सिरकटी लाश चौराहे पर पड़ी मिली थी. लाश देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या से जुड़े साक्ष्य तलाशने में जुट गई. बिना सिर की लाश की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि लक्खीपुरा के एक घर की लड़की की यह लाश हो सकती है. पुलिस बताए हुए घर पहुंची तो पता चला कि मरने वाली युवती इसी घर की थी. पुलिस ने तत्काल युवती के भाई और पिता को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें:मेरठ में युवती की हत्या कर सिर कटी लाश चौराहे पर फेंकी, सनसनी