मेरठ: दिल्ली में हुए बवाल के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बंद की गई इंटरनेट सेवा का असर फास्टैग पर भी पड़ा. इंटरनेट बंद होने से टोल प्लाजा पर पेटीएम और एयरटेल द्वारा बनाए जा रहे फास्टैग नहीं बन सके. आईसीआईसीआई बैंक ने फास्टैग बनाए, लेकिन वह भी सीमित फास्टैग ही बना सका. इंटरनेट बंद होने की वजह से फास्टैग रिचार्ज भी नहीं हो सके, जिसकी वजह से वाहन स्वामियों को निराश वापस लौटना पड़ा.
24 घंटे के लिए बंद की गई इंटरनेट सेवा-
रविवार को दिल्ली में नागरिक सुरक्षा बिल को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान बवाल और अलीगढ़ में देर शाम हुई घटना के बाद सोमवार को पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. रविवार की देर रात 24 घंटे के लिए बंद की गई इंटरनेट सेवा का असर फास्टैग पर भी दिखाई दिया. सोमवार को फास्टैग लेने के लिए वाहन स्वामी टोल प्लाजा पर पहुंचे, लेकिन यहां मौजूद एयरटेल और पेटीएम के काउंटर पर इंटरनेट सेवा बाधित होने की वजह से फास्टैग जारी नहीं किए जा सके. इंटरनेट बंद होने की वजह से परेशान होकर वाहन स्वामियों को वापस लौटना पड़ा.