उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर नो कैश फास्टैग सेवा होगी लागू

14 दिसंबर रात 12 बजे से फास्टैग सेवा हर टोल प्लाजा से शुरू कर दी जाएंगी. ऐसा मानना है कि इस सेवा के शुरू होने से टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी.

By

Published : Dec 14, 2019, 3:26 PM IST

etv bharat
फास्टैग सेवा हर टोल प्लाजा पर होगी शुरू.

14 तारीख रात 12बजे से टोल प्लाजा पर नो कैश फास्टैग सेवा होगी लागू होगी. नेशनल हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा पर रात 12 बजे से फास्टैग अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा. इसके बाद वाहन स्वामियों को टोल पर टैक्स देने के लिए कैश नहीं देना होगा. उनके फास्टैग अकाउंट से ऑटोमेटिक पैसे कट जाएंगे. इस व्यवस्था के शुरू होने से टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलने का दावा किया जा रहा है.

फास्टैग सेवा हर टोल प्लाजा पर होगी शुरू.

आज रात 12 बजे से शुरू होगी फास्टैग सेवा

  • देश के सभी नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर रात 12 बजे से फास्टैग सेवा शुरू कर देंगे.
  • इसके लिए टोल प्लाजा प्रबंधन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
  • सभी लाइनों में नो कैश का स्लोगन लगा दिया गया है.
  • नेशनल हाईवे संख्या 58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर भी रात से फास्टैग सेवा शुरू करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
  • प्रबंधन का कहना है कि पिछले 10 दिन से लगातार ट्रायल किया जा रहा है. फास्ट्रैग के लिए तीन लाइन अभी बनाई गई है.
  • एक लाइन को फिलहाल कैश देने वाले वाहन चालकों के लिए रखा गया है.
  • टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है अभी काफी कम लोगों ने फास्टैग लिया है.
  • हालांकि फास्टैग वाली लाइन में जाम की समस्या नहीं आएगी.
  • पहले यह व्यवस्था 1 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन बाद में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इसे 15 दिन बढ़ाते हुए 15 दिसंबर से लागू करने के लिए कहा है.

सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दी गई है

  • टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि रात से शुरू होने वाली फास्टैग सेवा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
  • स्थानीय पुलिस फोर्स का भी सहयोग लिया जा रहा है.
  • सभी लाइनों में व्यवस्था के तहत अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो.
  • टोल प्लाजा के सुरक्षा प्रभारी मनिंदर विहान ने बताया कि वाहनों के लिए लैन व्यवस्था बना दी गई है.
  • दुपहिया वाहनों के लिए अलग से ट्रैक बनाया गया है ताकि उन्हें परेशानी न हो.
  • हालांकि बैरियर भी लगा दिए गए हैं और सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं.
  • लोकल वाहनों का दबाव होने के कारण थोड़ी समस्या आ सकती है, लेकिन उसके लिए भी पहले से ही तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पंजाब में सड़क हादसा, वायुसेना के दो जवानों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details