उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ से गाजियाबाद के लिए किसानों ने शुरू किया पैदल मार्च - meerut latest news

एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मेरठ के किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. सोमवार को मेरठ से गाजियाबाद की पदयात्रा पर निकले किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

meerut news
अर्धनग्न होकर किसानों किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2020, 2:22 PM IST

मेरठ: एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. किसानों ने सोमावार को अर्धनग्न होकर मेरठ से गाजियाबाद तक पदयात्रा शुरू कर दी है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मेरठ से गाजियाबाद की पैदल यात्रा पर निकले किसान
  • एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में एक समान मुआवजे की मांग
  • पदयात्रा पर निकले किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

मेरठ से गाजियाबाद के लिए किसानों की पदयात्रा

मेरठ के सोलाना गांव से निकली किसानों की यह पदयात्रा गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगी. इस पदयात्रा में भारी संख्या में किसान शामिल हैं. मेरठ से पदयात्रा पर निकले किसान लगातार नारेबारी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

किसान कर रहे एक समान मुआवजे की मांग

दरअसल मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहण की गई जमीनों के चलते करीब 3600 किसान प्रभावित हैं. ये किसान एक समान मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार ने अब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया है. उधर एक्सप्रेसवे भी लगभग बनकर तैयार हो गया है. लेकिन, किसान अभी भी एक समान मुआवजे की लड़ाई लड़ रहे हैं. किसानों के मुताबिक, अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. किसान शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए गाजियाबाद जिला मुख्यालय तक पदयात्रा पर निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details