मेरठ: जिले में किसानगन्ना भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. किसानों की मांग है कि एमएसपी निर्धारित करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए. किसान मेरठ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे हैं.
मेरठ: गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान - धरने पर बैठे किसान
यूपी के मेरठ जिले में गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों ने मांग की है कि उनके गन्ना मूल्य का जल्द ही भुगतान किया जाए.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आवाहन पर सोमवार को कलेक्ट्रेट में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, जहां कलेक्ट्रेट के अंदर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से भारी संख्या में पहुंचे. धरने के दौरान किसानों ने मांग की है कि उनके गन्ना मूल्य का जल्द ही भुगतान किया जाए. इसी के साथ किसानों को धान खरीदने में भी लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा किसानों ने मांग की है कि जिस तरह से पंजाब सरकार ने एमएसपी निर्धारित करने को लेकर कानून बनाया, उसी तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार भी एमएसपी निर्धारण को लेकर जल्दी कानून बनाएं, जिससे कि जो भी व्यक्ति एमएसपी से कम मूल्य पर गन्ना या धान खरीद ले तो उसकी गिरफ्तारी की जाए.