मेरठ :कांग्रेस महासचिव लगातार यूपी में पार्टी को सियासी तौर पर मजबूत करने में लगी हैं. एक के बाद एक अब तक कई घोषणाएं कर चुकी हैं. बीते दिन उन्होंने घोषणा की कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी को किसानों के कर्जे माफ करने, बिजली के बिल हाफ करने समेत गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की पहल की जाएगी.
यही नहीं, गेहूं व धान का न्यूनतम मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी उन्होंने घोषणा की. इस बारे में मेरठ जिले के अलग-अलग क्षेत्र के किसानों की अलग अलग राय है. ईटीवी भारत ने किसानों से उनकी राय जानी. खास रिपोर्ट..
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों यूपी में लगातार एक्टिव हैं. 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे के साथ प्रियंका गांधी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान किया. इसकी काफी चर्चा रही. कई विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. वहीं, इसके बाद प्रियंका ने छात्राओं के लिए भी कई वायदे कर दिए.
इस बारे में ईटीवी भारत ने किसानों से बात की. प्रियंका के बयान को लेकर कुछ किसानों का मानना है कि कांग्रेस ऐसा कर सकती है. कहा कि चुनाव से पहले कई दल ऐसी घोषणाएं करते हैं. वहीं कुछ किसानों ने कहा कि कांग्रेस महासचिव की घोषणाएं किसानों के हित में हैं.