मेरठ:किसान मजदूर संगठन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने सोमवार शाम एनएच 58 पर सिवाया टोल प्लाजा पहुंचकर डेरा डाल दिया. इसके बाद किसानों ने टोल प्लाजा की सभी 12 लाइनों को टोल फ्री करा दिया. टोल फ्री होने से टोल प्लाजा को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
क्या है पूरा मामला
- किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के नेतृत्व में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं.
- मुजफ्फरनगर की ओर से आते समय किसानों ने सोमवार शाम करीब 6:00 बजे एनएच 58 पर सिवाया टोल प्लाजा पहुंचकर डेरा डाल दिया.
- किसानों ने टोल प्लाजा की सभी 12 लाइनों को फ्री करा दिया.
- इसके बाद टोल प्लाजा से सभी वाहन बिना टोल दिए निकलते चले गए.
- इस स्थिति से टोल प्लाजा प्रबंधन ने लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही है.