उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: अब खेती के साथ मुर्गी पालन कर किसान कमाएंगे दोगुना मुनाफा - meerut news in hindi

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी सिलसिले में मेरठ जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसानों को खेती के साथ साथ मुर्गी पालन के प्रति जागरूक करते हुए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

etv bharat
खेती के साथ मुर्गी पालन कर किसान कर सकेंगे अतिरिक्त आमदनी

By

Published : Dec 20, 2019, 12:41 PM IST

मेरठ: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिक हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में किसानों को खेती के साथ पशुपालन के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसानों को मुर्गी पालन के प्रति जागरूक करते हुए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.

अब खेती के साथ मुर्गी पालन कर किसान कमाएंगे दोगुना मुनाफा .
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजवीर सिंह का कहना है कि इस समय किसानों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए इस काम किया जा रहा है. किसानों को दुधारू पशुपालन के अलावा मुर्गी और बकरी पालन के प्रति जागरूक कर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन से किसानों की रोजाना आमदनी हो सकती है. मुर्गी पालन से अंडे उत्पादन और मुर्गे मांस के लिए बेचकर किसान आमदनी कर रहे हैं. वेस्ट यूपी में किसान खेती के साथ साथ बेहतर तरीके से मुर्गी पालन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को वैज्ञानिक प्रबंधन और अच्छी नस्लों का चयन करना होगा.

डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वेस्ट यूपी में मुर्गी पालन के लिए कड़कनाथ समेत कई अच्छी नस्लें हैं. यहां का किसान मुर्गी पालन कर अपनी आमदनी बढा सकता है. किसानों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान मुर्गी पालन से लेकर बिक्री तक की जानकारी दी जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details