उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: किसान की गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव - मेरठ समाचार

खेत में पानी लगाने गए किसान की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शनिवार को किसान का शव खेत के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
किसान की गोली मार कर हत्या

By

Published : May 10, 2020, 2:52 PM IST

मेरठ: खेत में फसलों की सिंचाई करने गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह उसका शव खेत के पास ही सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची थाना दौराला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

शव पर मिले गोली के निशान
32 वर्षीय किसान पवन रूकनपुर का रहने वाला था. शुक्रवार शाम को पवन खेत में पानी लगाने के लिए गया था. देर रात जब वह खेत से वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने थाना दौराला पहुंच कर पवन के लापता होने की पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने रात में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों जब सुबह फिर से तलाश की तो उसका शव खेत के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला. पवन के शरीर में गोलियों के निशान थे. शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसपी सिटी ​अखिलेश नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा

एसपी सिटी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हत्या रंजिश में की गई या किसी अन्य कारण से इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details