मेरठ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. जहां पंचायत चुनाव के सेमी फाइनल की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. वहीं प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी सभाएं शुरू हो गई हैं. रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव ने जनपद में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्हें एक किसान के तीखे सवालों का सामना करना पड़ गया. मंच के सामने नीचे खड़े किसान ने न सिर्फ अपनी समस्याएं बताईं बल्कि शिवपाल यादव से यह पूछ लिया कि आपकी भी तो सरकार आई थी आपने क्या कराया था. किसान की बात का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने तो लड़ाई लड़ी. प्रसपा मुखिया ने कहा कि जब नेताजी की सरकार थी, तब 29 चीनी मिलें लगीं थीं और आज की तारीख में चार साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाये गए. शिवपाल यादव ने मंच से कहा कि हमारी सरकार बनाओ गन्ने बकाया कराया जाएगा. उन्होंने जो भी कहा वो करके दिखाया है.
मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी प्रसपा
बता दें कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा सिवालखास में रैली को संबोधित किया है. खास बात ये है कि इस रैली को हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द सम्मेलन नाम दिया गया. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने साफ संकेत दे दिए हैं कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिशन-2022 की तैयारियों में जुट गई है. मंच में संबोधन के दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि किसानों के साथ न्याय होना चाहिए.